भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह शांति पूर्वक सम्पन्न
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आज भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, प्रति कुलपति, विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलितकर किया गया। प्रति कुलाधिपति द्वारा मुख्य अतिथि व प्रति-कुलपति द्वारा अन्य अतिथियों का स्मृतिचिह्न व शाल देकर स्वागत किया गया। वि० वि० के प्रतिकुलपति प्रो० पी० एस० राणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या पर प्रकाश डाला। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हे०नं०ब० चि०वि०वि० देहरादून के कुलपति प्रो० हेम चन्द्र , विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी पौडी डॉ० प्रवीण कुमार व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोटद्वार डॉ० विजय भारद्वाज व प्राचार्य रा०डिग्री कालेज कोटद्वार भाबर डॉ० विजय अग्रवाल रहे। अकादमिक शोभा यात्रा में विविध क्षेत्रों के विद्वान को आमंत्रित किया गया था। विश्वविद्यालय की प्रतिकुलाधिपति डॉ० आशा सिंह द्वारा अपने उद्बोधन के बाद दीक्षांत प्रतिज्ञा दोहराई गई।
प्रतिकुलाधिपति द्वारा अनुमति के उपरांत दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर के 16, स्नातक के 68 व डिप्लोमा के 66 कुल 150 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी। इस अवसर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 12 छात्रों को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा० अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डा० आशा सिंह व डॉ०विभांशु विक्रम सिंह ने पांचवें दीक्षांत समारोह की सफलता हेतु भेजे अपने संदेश में सभी उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी है।