मालन पुल का जल्द होगा निर्माण शुरू- ऋतु खण्डूडी भूषण
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार में खोह नदी में गिरने वाले 09 नालों को टैप करने एवं 21 एम.एल.डी. सीवेज शोधन संयंत्र के निर्माण की स्वीकृति हेतु 135 करोड़ की धनराशि को बड़ी उपलब्धि बताया है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह कोटद्वार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। बताया कि मालन पुल का जल्द ही निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा इसके लिए लगभग 38 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। कहा कि जल्द ही कोटद्वार में सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग की भी जल्द ही स्थिति सुधरेगी। इसके अलावा कौडिया से लेकर लालढांग तक की सड़क का भी जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। कहा कि कौडिया व कण्वाश्रम में गेस्ट हाउस के निर्माण का भी प्रस्ताव है। बताया कि 35 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज कोटद्वार में लड़कियों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि वह कोटद्वार विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा का बनाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसमें समय लग रहा है लेकिन इसके दूरगामी परिणाम होंगे।