पौड़ी एसएसपी की पुलिस नही देती रिसीविंग
ल
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। पौड़ी पुलिस रात को देने वाली तहरीर पर नहीं देती रिसीविंग। आज दिनांक 10 जनवरी को कोटद्वार पुलिस द्वारा एक शिकायत पर पति को बिठाया गया थाने में और पत्नी के घर वालों ने कर दी चोरी। जब पुलिस की हिरासत के बाद पति घर पहुंचा तो घर में देखा कि घर के जेवरात कागजात और नगदी गायब है। पति इसकी तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा तो उक्त सब इंडपेक्टर ने कहा कि तुम्हें जेल के अंदर डाल देना चाहिए तुम्हें हम कोई रिसीविंग नहीं देते जो करना है कर लो। यहां तक की कोटद्वार रात्रि में तैनात हवलदार भी इतने सशक्त थे कि उन्होंने भी पति को धमकाते हुए घर भेज दिया और कोई कार्यवाही नहीं की। एक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे जनता को मिलने वाले न्याय के दावे करती है दूसरी ओर उन्हीं के अधीनस्थ कर्मचारी एक तरफ संबंधित खनन परिवार से संबंधित लोगों की बातों को तरजीह देती है।