24 घंटे में दो दुकानों में चोरी करने वाले हुए गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दिनांक 02.03.2024 को आवेदक दिनेश चन्द पुत्र राजेन्द्र, निवासी-सिम्बलचौड कोटद्वार, कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी दुकान शिव स्वीट शॉप पटेल मार्ग कोटद्वार पर किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान के अंदर से 06 नोटों की माला जिनमें कुल 3600 रूपये के नोट लगे थे और 20 डिब्बे केपिस्टन सिगरेट व अन्य सामान चोरी कर दी है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-41/24,धारा-380/457 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। एवं
2. दिनांक 02.03.2024 को आवेदक सुधीर राजपूत पुत्र मोहन सिंह, निवासी- कन्हैया, दुग्ध डेरी गोविन्द नगर कोटद्वार कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान के अंदर से लगभग ₹1500 से ₹2000/- नगद चोरी कर दी है। सूचना पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-42/2024, धारा-380/457 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
एक ही रात में कोटद्वार में अलग अलग दुकानों के ताले टूटने व चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अभियोग के शीघ्र अनावरण कर चोरों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार श्री मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दिनांक 02.03.2024 को 02 विधि विवादित किशोर को अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किए गये शत प्रतिशत माल के साथ संरक्षण में लिया गया। विधि विवादित किशोरों को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड पौडी के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0 41/2024, धारा-380/457/411/34 भा0द0वि
2. मु0अ0सं0 42/2024, धारा-380/457/411/34 भा0द0वि
*बरामद माल*
1. नगदी कुल 1000 (500×2 ) सम्बन्धित मु0अ0स0-42/2024
2. नगदी कुल 400 (20×17+10X6) सम्बन्धित मु0अ0स0-41/2024
3. 02 सफेद कट्टे पहले कट्टे में 05 डिब्बी कैप्सटन सिगरेट, 05 डिब्बी गोल्ड फलेक सिगरेट, 02 पैकेट दिलबाग पानमसाला , 02 पैकेट Royal chewing TOBACO, 02 पैकेट बीडी 27 व दूसरे कट्टे में 05 डिब्बी कैप्सटन सिगरेट, 05 डिब्बी गोल्ड फलेक सिगरेट, 02 पैकेट दिलबाग पानमसाला , 02 पैकेट Royal chewing TOBACO
4. एक अदद आलानकब सरिया सम्बन्धित सम्बन्धित- मु0अ0स0 41/2024 व मु0अ0स0 42/2024
5. 02 टूटे ताले सम्बन्धित- मु0अ0स0 41/2024 व मु0अ0स0 42/2024
*पुलिस टीम*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान
2. उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन
3. मुख्य आरक्षी 90 ना0पु0 चरण सिंह
4. मुख्य आरक्षी138 ना0पु0 करन यादव
5. होमगार्ड 1628 कुलदीप सिंह