जलभराव की समस्या का जायजा लेने विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्डों का निरीक्षण

जलभराव की समस्या का जायजा लेने विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्डों का निरीक्षण

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हो रही जल निकासी की समस्याओं का जायज़ा लेने हेतु उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान देवी रोड पर विशेष रूप से निर्माणाधीन निकासी नहर का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि देवी रोड कोटद्वार की प्रमुख और अत्यधिक व्यस्त सड़कों में से एक है, जहां जलभराव की स्थिति के कारण आमजन और व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। निरंतर बारिश के चलते सड़क पर पानी जमा हो रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और दुकानों में पानी घुसने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्रभावी जल निकासी की व्यवस्था की जाए और निर्माणाधीन नहर को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने देवी रोड पर होटलों और दुकानों द्वारा खुले में बहाए जा रहे गंदे पानी पर भी गहरी नाराज़गी जताते हुए संबंधित प्रतिष्ठानों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बालासौड़, काशीरामपुर तल्ला, गोविंद नगर, पदमपुर एवं कौड़ियां क्षेत्रों का भी दौरा कर स्थानीय नागरिकों से बातचीत की तथा जल निकासी की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समझा। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई स्थानों पर अतिक्रमण और वर्षों से बंद पड़ी सिंचाई नहरें जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर रही हैं। इस पर उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए तथा सभी बंद नहरों की सफाई कर चालू किया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जल निकासी एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इसके समाधान हेतु वह विगत कई वर्षों से निरंतर प्रयासरत हैं।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि:  निर्भय सिंह अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग पी.एल. शाह नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार,  अनिल राठौर अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, श्रीमती प्रेमा खंतवाल मण्डल अध्यक्ष, गजेंद्र मोहन धस्माना वरिष्ठ भाजपा नेता,  जयदीप नौटियाल पार्षद,  मुकेश डबराल ।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *