कांग्रेसियों ने कविता डबराल का जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर किया स्वागत

कांग्रेसियों ने कविता डबराल का जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर किया स्वागत

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिनोद डबराल की धर्मपत्नी श्रीमती कविता डबराल का जिला पंचायत सीट गुमालगांव (यमकेश्वर) से भारी मतों से बिजयश्री प्राप्त करने के बाद कोटद्वार कांग्रेस कार्यालय मालवीय उद्यान पहुंचने पर कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़े के साथ फूल मालाओं से लादकर गर्म जोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती कविता डबराल की जीत को उनकी सेवा भावना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि इसी सीट पर जहां उनके पति बिनोद डबराल निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रहे, वहीं बि.ख. यमकेश्वर के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख भी रहे और अपने कार्यकाल में उन्होंने बिकास कार्यों को धरातल पर अमलीजामा पहनाने का कार्य किया, साथ ही जनमुद्दों के निस्तारण के लिए सदा जनता के बीच मौजूद रहने का लाभ भी कविता डबराल को मिला।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार प्रकट किया।
साथ ही हाल ही की दुर्घटनाओं पर दुःख प्रकट करते हुए थराली (उत्तरकाशी) की भयावह घटना में मृत व्यक्तियों आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की वहीं कहा कि कोटद्वार रतनपुर के मासूम मृतक मयंक और टैक्सी के ऊपर पत्थर गिरने पर मृत व्यक्तियो के परिजनों को इस असह्य दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत, केशर सिंह चौहान, गोपाल सिंह गुसाईं, बलबीर सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल , दलीप सिंह रावत, पार्षद – विपिन डोबरियाल, नईम अहमद, श्रीधर प्रसाद बेदवाल एवं नाजमीन, मो. स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्य प्र ) शीला भारती, लक्ष्मी, ज्योति, शिवम् भूषण शाह जिलाध्यक्ष NSUI, राजा आर्य (प्रदेश महामंत्री NSUI ) भारत सिंह नेगी, प्रेम चन्द्र सिंह रावत, कोमल सिंह रावत, कै. शैलेन्द्र सिंह, कै. रणबीर सिंह रावत, आलम सिंह रावत, गोकुल सिंह नेगी, प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, चंद्रमोहन रावत, भीमेंद्र पवांर, कृपाल सिंह नेगी ,यशपाल बिष्ट, राजीव जखमोला, विमल विष्ट (ब्लाक अध्यक्ष दुगड्डा ) जावेद हुसैन (मीडिया प्र ) आदि सम्मिलित हुए।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *