होटल/ढ़ाबों में अवैध रूप से शराब परोसने वाले 4 संचालकों के खिलाफ हुई कार्यवाई
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए दिनांक 21.03.2024 को निम्न कार्यवाहियाँ की गयीः-
1. थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त सन्तन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ मक्कड़, निवासी सिमली तल्ली, नैनीडाण्डा थाना धुमकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल को हल्दूखाल के पास से 12 बोतल एवं 48 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर मु0अ0सं0 02/2024, धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
2. कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा जगत सिंह रावत पुत्र मेहरबान सिंह रावत को पौड़ी में अपने ढ़ाबे में अवैध रूप से शराब परोसने व कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा पूरन कण्डारी पुत्र स्व0 बादर सिंह कण्डारी एवं जयपाल सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह को कोटद्वार में अपने होटल/रेस्टोरेन्ट में अवैध रूप से शराब परोसने तथा कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा आनन्द सिंह पंवार पुत्र स्व0 श्री जगत सिंह पंवार को श्रीनगर में अपने होटल में अवैध रूप से शराब परोसने पर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में चारों अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
3. समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न होटलों, रिजॉर्टो, ढाबों आदि की रात्रि में चैकिंग की गयी दौराने चैकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर 18 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत कार्यवाही की गयी।
4. थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु आदतन अपराधी अनिल कुमार पुत्र वर्कीलाल, निवासी ग्राम अपोला थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल के विरूद्ध 110 (जी) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।
5. जनपद पुलिस द्वारा 10 मामलों में 60 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर पाबन्द करने हेतु चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की गयी। आदर्श आचार संहिता लागू होने से अबतक कुल 71 मामलों में 582 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर पाबन्द करने हेतु चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की गयी ।