कोटद्वार बेस अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट
कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोविड प्रभारी मंत्री व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बेस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट विधिवत शुभारंभ किया। मंगलवार को शुभारंभ करते हुए कहा कि नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट में दो-दो हजार एलपी के दो टैंक 24 घंटे कार्य करने के लिए तैयार हैं। इससे बेस अस्पताल को सौ बेड की ऑक्सीजन आपूर्ति प्रति घंटा प्रतिदिन मिलेगी। जनता की मांग पर सरकार व केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड से 1.76 करोड़ की लागत से प्लांट स्थापित कराया। इस मौके पर एसडीएम योगेश मेहरा, प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके तिवारी, कोविड नोडल प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा, सुरेंद्र गुसाईं, सुधीर बहुगुणा, विकास माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।