कांग्रेसियों ने बढ़ते डेंगू के मामलों व अनियमित निर्माण को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्रांतर्गत डेंगू के निवारण हेतु तत्काल आवश्यक उपाय एवम डेवीरोड से तड़ियाल चौक तक नहरों की सफाई के नाम पीआर नहरों की सिलिप तोड़कर लावारिस बिना मरम्मत के छोड़ने को लेकर नगर आयुक्त बैभव गुप्ता को एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि आज कोटद्वार डेंगू बीमारी में आज प्रदेश में पहले पायदान में खड़ा है, नित रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं, इसलिए प्रत्येक वार्ड में डेंगू के रोकथाम के लिए प्रभावी तरीके से आवश्यक उपाय किए जाय साथ ही आज तक नगर निगम का स्वास्थ्य ढांचा न होने के कारण भी बीमारी को बल मिल रहा है, इसलिए नगरनिगम कोटद्वार में स्वास्थ्य ढांचा विकसित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही कीजिएगा।
दूसरे बिंदु में कहा गया कि नहर की सफाई के नाम पर देवीरोड तड़ियाल चौक की नहर की सभी सिलिप तोड़ कर छोड़ दी गई हैं, और नहरों की महीनो से न सफाई की गई और न सीलिप की मरम्मत की गई है, जिससे नहरों में गंदगी भर गई है और जनता को घरों और दुकानों में आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और बीमारी का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि समय रहते उक्त समस्याओं से निजात नही दिलाई गई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलनात्मक कार्यक्रम के लिए बाध्य होगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व नगर निगम कोटद्वार कोटद्वार का होगा।
ज्ञापन देने वालों रंजना रावत पूर्व प्रदेश (महामंत्री) बलबीर सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं (उपाध्यक्ष) हयात सिंह मेहरा (जिला प्रवक्ता) मनदीप पटवाल (ब्लाक अध्यक्ष) महावीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष) नरेंद्र सिंह नेगी एवम विनोद रावत (पूर्व प्रधान) अमित राज सिंह (पूर्व अध्यक्ष यूथ का) शिवम भूषण शाह (जिलाध्यक्ष NSUI ) प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, मनोज बिष्ट, अमित नेगी आदि सम्मिलित थे।