लालपुर-ध्रुवपुर के पार्षद नेत्र मोहन असवाल ने बिना पहचान पत्र दिखाए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जाने का किया विरोध

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर- 19, लालपुर-ध्रुवपुर के पार्षद नेत्र मोहन असवाल ने बिना पहचान पत्र दिखाए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जाने का विरोध किया है। कहा कि बिना पहचान पत्र दिखाए कैसे माना जाए कि मीटर सरकार द्वारा लगाए जा रहे हैं। कहा कि मीटर लगाने वाले बिना पहचान पत्र दिखाए, बिना साइन लिए मीटर लगा रहे हैं। ऐसे में जनता के मन में संकाये उठ रही हैं क्या सच मे सरकार मीटर लगा रही है या कोई और। इसका जवाब सरकार या बिजली विभाग को जनता को दिया जाना चाहिए।