उदयरामपुर में नगर निगम के वाहन की टक्कर में मरने वाले व्यक्ति के लिए कांग्रेस ने की मुवाज़े की मांग

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को कांग्रेसियों ने नगर निगम क्षेत्रांतर्गत उदयरामपुर वार्ड-34 में कोटद्वार नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले बाहन की लापरवाही से दिनांक 25 -07 -2025 को वहीं के निवासी भारत सिंह के वाहन चपेट में आने से मौत को लेकर मृत व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने, परिवार के पात्र परिजन को निगम में नियुक्ति देने और मौत के दोषी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया, ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय विधायक मा. ऋतु भूषण खंडूरी एवं सचिव शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड शासन को की गई है।
ज्ञातब्य है कि नगर निगम के बाहन सं. UK 15 CA 1707 की चपेट में आने से मेहनत मजदूरी करने वाले मृत व्यक्ति का परिवार अब आर्थिक एवं आजीविका के संकट में आ गया है। यदि समय रहते परिवार को सरकारी एवं नगर निगम से आवश्यक सहायता प्रदान नहीं की जाती तो कांग्रेस पार्टी आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाएगी, जिसका उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। मृतक के पुत्र एवं स्थानीय पार्षद द्वारा FIR भी उसी दिन करा दी गई थी।
इस संबंध में कांग्रेस जनों ने नगर आयुक्त पी.एल.शाह को भी ज्ञापन देने के साथ सार्थक वार्ता की।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में रंजना रावत ( पूर्व मेयर प्रत्याशी कांग्रेस ) देवेंद्र कुमार नैथन (जिलाध्यक्ष खेल प्र ) भारत सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, दलीप सिंह रावत, लक्ष्मी चौहान, नरेंद्र सिंह नेगी (उपाध्यक्ष ) पार्षद- नईम अहमद, श्रीधर प्रसाद बेदवाल, राजन चार्ल्स, रोहित रावत, चन्द्र मोहन रावत, योगंबर सिंह नेगी, महाबीर सिंह नेगी, डा.विनोद नेगी, भीमेंद्र पवांर, कुलवंत सिंह पुंडीर, जावेद हुसैन, गोकुल सिंह रावत, मो.स्वाले, विपिन रावत, नंदन सिंह नेगी आदि सम्मिलित थे।