NH निर्माण से प्रभावित जनता के विस्थापन एवं मुआवजा भुगतान को लेकर जिला कांग्रेस ने भेजा डीएम को ज्ञापन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को कांग्रेसियों ने वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष /कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह राव की अगुआई में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड न0- 01, 02, 03 की भूमि एवं आवासीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग NH से पूर्व प्रभावित जनता का विस्थापन एवं मुआवजा भुगतान विषयक ज्ञापन जिलाधिकारी पौड़ी को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि उक्तवत वार्डों में कुछ परिवार सरकारी आबंटित पट्टे की भूमि पर कई- कई वर्षों से आवास बनाकर रह रहे हैं और वहीं पर अपनी आजीविका चला रहे हैं, NH निर्माण के जद में उनके विस्थापन एवं आजीविका का संकट उत्पन्न हो रहा है, दूसरा कुछ परिवारों में भूमि बंटवारे की पेचीदगियों के चलते मुआवजा नहीं मिल पा रहा है वे भी आवास एवं भूमि संबंधी दिक्कतों का सामना करने के लिए मजबूर होंगे।
जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया गया है कि NH निर्माण कार्य की जद में आ रहे पट्टे की भूमि पर आवास बना कर रह रहे परिवारों को विस्थापित करने और आजीविका संचालित करने के लिए मुआवजा और दूसरी ओर जिन भूमिधर परिवारों को निर्धारित आवश्यक मुआवजा नहीं मिल पाया है उन्हें NH निर्माण से पूर्व सक्षम स्तर के लिए मुआवजा भुगतान हेतु निर्देशित करने की कृपा कीजियेगा। अन्यत: की स्थिति में जिला कांग्रेस कोटद्वार प्रभावित जनता के हितार्थ पार्टी संगठनात्मक सहयोग के लिए बाध्य होगी।
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने देश के पूर्व वित्तमंत्री एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
वक्ताओं ने इस मौके पर देश और प्रदेश के लिए उनके योगदान को याद किया।
इन मौकों पर बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं (वरिष्ट उपाध्यक्ष) रंजना रावत ( पूर्व प्रदेश महामंत्री) धर्मपाल सिंह बिष्ट (जिलाध्यक्ष बुद्धि जी. प्रकोष्ठ ) राजेंद्र सिंह गुसाईं (जिलाध्यक्ष सोसल मीडिया ) डी. यस. नेगी, महावीर नेगी, संदीप रावत, कृपाल सिंह नेगी,विनोद नेगी, जावेद, गबर सिंह रावत, मनोज रावत, आशा देवी, रुखसाना बेगम, कल्पेश्वरी देवी, रुबीना, पूजा देवी, रेशमा, राजू, साहिन प्रवीन, कपिल, अनीषा, मुस्ताक मोहम्मद आदि सम्मिलित थे।