ऑपरेशन मर्यादा के तहत पौड़ी पुलिस ने 15 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाई

ऑपरेशन मर्यादा के तहत पौड़ी पुलिस ने 15 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाई

एनसीपी न्यूज। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम दिनांक 25.10.2024 को सांय से लेकर रात्रि तक चैकिंग के दौरान कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग जगहों (बलभद्रपुर, देवी रोड, सिंबलचौड़, सिद्धबली मंदिर आदि) पर सार्वजनिक स्थानों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही जारी।

*हुडदंग करने वाले व्यक्तियों का नाम पता*

1. आदित्य रावत पुत्र श्री अरविंद सिंह रावत, निवासी-सीताबपुर कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
2. अमन पुत्र श्री विजय सिंह, निवासी-जौनपुर, कोटद्वार।
3. अंकित रावत पुत्र श्री मानसिंह, निवासी- मानपुर, कोटद्वार।
4. अर्जुन सिंह पुत्र श्री गोविंद सिंह, निवासी- बेलाडाट, कोटद्वार।
5. विजय कुमार पुत्र श्री महेश कुमार, निवासी- बेलाडाट कोटद्वार।
6. शैलेश कंण्डवाल पुत्र श्री सिद्धानन्द कंण्डवाल, निवासी-मानपुर कोटद्वार।
7. परेश्वर प्रसाद पुत्र श्री बिसम्बर प्रसाद, निवासी- मानपुर कोटद्वार।
8. पूरन सिंह पुत्र श्री जोत सिंह, निवासी- शिवपुर कोटद्वार।
9. प्रसन्न लाल पुत्र श्री मायाराम, निवासी- पदमपुर कोटद्वार।
10. सुनील कुमार पुत्र श्री राजेश प्रसाद, निवासी- शिवपुर कोटद्वार।
11. अजीत सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी, निवासी- म0संख्या-33, काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार।
12. मनोज सिंह पुत्र महताब उर्फ मुन्ना, निवासी- रामनगर कालोनी कौड़िया कैम्प कोटद्वार।
13. अखिलेश पुत्र राजाराम, निवासी- बाबारोड कोटद्वार।
14. संजय पुत्र टेकचन्द,निवासी- मिलकिया अजीजपुर तिलहर, शाहजहांपुर निगोही, उ0प्र0।
15. विनोद सिंह पुत्र पर्वत सिंह, निवासी- मौहम्मदपुर तेजपुर खीरी।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *