छात्र संघ चुनाव न कराए जाने के विरोध में NSUI ने दिया धरना

छात्र संघ चुनाव न कराए जाने के विरोध में NSUI ने दिया धरना

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन करने पर आमादा भाजपा की निरंकुश डबल इंजिन सरकार की छात्र संघ के चुनाव न कराए जाने की हठधर्मिता के विरोध में आज NSUI के पदाधिकारियों, छात्र संघ के पूर्व प्रतिनिधियों और छात्र- छात्राओं ने NSUI के प्रदेश महामंत्री राजा आर्य के नेतृत्व महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि धर्म, सम्प्रदाय और धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्तासीन भाजपा सरकार अपने अहम की तुष्टि के लिए जहां शिक्षा और छात्र हितों के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष की आवाज छात्र संघों के स्थित्व को समाप्त करना चाहतीं है, वही शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण करने का कुत्सित प्रयास करना चाहती है। छात्र प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा छात्र और युवा भाजपा सरकार के मंसूबों को कभी भी सफल नहीं होने देगी।
आज धरने पर राजा आर्य (प्रदेश महामंत्री NSUI ) भास्कर प्रजापति (पूर्व उपाध्यक्ष ) कु.एकता सिंह , तानिया नेगी, मनदीप सिंह, मून अली, आदित्य, बंश क्षेत्री, करण क्षेत्री, पीयूष बेदवाल, मनोज नेगी, जावेद, पवन रावत आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *