रोटरी क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में 125 मरीजो की हुई जांच

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में 125 मरीजो की हुई जांच

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे कैलाश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 125 मरीजो की जांच कर उन्हे रोग के सम्बन्ध मे उचित परामर्श दिया ।
रोटरी कॉम्प्लेक्स नजीबाबाद रोड कोटद्वार मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारंभ नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय मे आधुनिक जीवन शैली व मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के कारण गर्दन,रीढ़ व नसों की बीमारी बढ़ रही है।इससे बचने के लिए नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए ।
रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने सभी अतिथि डॉक्टर्स का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा समय समय पर लगने वाले इन स्वास्थ्य शिविरो का लाभ उठाना चाहिए । शिविर का संचालन विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ने किया ।
शिविर मे डाॅ सलभ अग्रवाल , डाॅ आकाश सिंघल ,डाॅ पवन मलिक , डाॅ पिया डाॅ• अमन, डा•निकिता व अंकित ने कुल 125 मरीजो की जांच कर उचित परामर्श दिया । शिविर मे ह्रदय रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग व जनरल सम्बन्धित बीमारियो की जांच की गयी । शिविर मे रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व इ ○सी○जी ○(केवल डॉक्टर परामर्श पर) ,ऑखो की जांच की गई ।इसके अलावा टेंपरेचर, पल्स व वजन चैक किया गया ।
शिविर मे हेमन्त त्यागी , सीताराम खण्डूडी, अभिषेक रावत, अभिषेक त्यागी ,कु साक्षी, कु कंचन, उर्त्कष सेमवाल ,संजय बिष्ट, ध्रुव इत्यादि का सहयोग रहा
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह , सचिव डी पी सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी, गोपाल बसंल, बीना रावत, नरेश अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, डा• एन पी पोखरियाल,वाई पी गिलरा, शरत चन्द्र गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विपिन बक्शी, ऋषि ऐरन,धनेश अग्रवाल, अनीत चावला,विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, कमल गुप्ता इत्यादि सदस्यो का सहयोग रहा।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *