ज्ञान भारती में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तराखंड स्थापना दिवस 9 नवंबर को मनाया जाने वाला दिवस है। 9 नवंबर सन् 2000 को जब इस राज्य का गठन हुआ था तब इस राज्य का नाम उत्तरांचल रखा गया, लेकिन बाद में जनता की मांग और इसके पौराणिक इतिहास के आधार पर 1 जनवरी सन् 2007 को इसका नाम पुनः उत्तरांचल से उत्तराखंड कर दिया गया। स्थापना दिवस का उद्देश्य राज्य के गठन की याद दिलाना और राज्य की एकता और समृद्धि को बढ़ावा देना है। यह दिन राज्य के लोगों के लिए गर्व और उत्साह का दिन है। आगे बताया कि उत्तराखंड के राज्य प्रतीकों में कस्तूरी मृग को उत्तराखंड का राज्य पशु, मोनाल को राज्य पक्षी, बुरांश को राज्य वृक्ष और ब्रह्म कमल को राज्य फूल घोषित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, भाषण, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत, राजीव सुंदरियाल, दीपक सिंह बिष्ट, संजय कुमार रावत, प्रकाश भट्ट, सुमित गौड़, उमेश रावत, नीलम सजवान, दीप्ति रावत, सोनी भारद्वाज, ममता धस्माना, सरोज गुसाईं, पदमा सजवान, मनीषा, शालिनी प्रिया, याशिका रावत, आकृति भदोला, प्रियंका शर्मा, रिचा कुकरेती, रितु शर्मा, वंदना रौथाण, नीतू शर्मा, चंद्र सिंह बिष्ट, सुनीता देवी, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।