ज्ञान भारती स्कूल में स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में एनुअल स्पोर्ट्स मीट के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत, मुख्य अतिथि जया बलूनी (एoएसoपीo कोटद्वार), विशिष्ट अतिथि प्रेम सिंह रावत (अध्यक्ष अभिभावक संघ), बीoएमo गुसाईं (सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य) तथा विद्या राठी (उत्तराखंड पुलिस) के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एoएसoपीo जया बलूनी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में चाहे खेल हो या शिक्षा, अनुशासन का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। बिना अनुशासन के खेल में जीत या हार का कोई महत्व नहीं रहता है, हार ही जीत की प्रथम सीढ़ी होती है तथा हम सभी को हार से सबक लेकर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी छात्र- छात्राओं को नशे से दूर रहने एवं साइबर फ्रॉड के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत ने बताया कि आयोजित स्पोर्ट्स मीट्स के अंतर्गत पहले राउंड में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। फाइनल मुकाबलें 14 नवंबर को खेले जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत द्वारा उक्त प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक दीपक सिंह बिष्ट, राजीव सुंदरियाल, संजय कुमार रावत, प्रकाश भट्ट, सुमित गौड़, उमेश रावत, नीलम सजवान, दीप्ति रावत, सोनी भारद्वाज, ममता धस्माना, सरोज गुसाईं, पदमा सजवान, मनीषा, शालिनी प्रिया, याशिका, आकृति भदोला, प्रियंका, रिचा कुकरेती, रितु शर्मा, वंदना, नीतू, चंद्र सिंह बिष्ट, सुनीता देवी, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।