रोटरी क्लब की युवा सेवा योजना इन्ट्रेक्ट क्लब की अध्यक्ष बनी हिमानी

रोटरी क्लब की युवा सेवा योजना इन्ट्रेक्ट क्लब की अध्यक्ष बनी हिमानी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार की युवा सेवा योजना के अंतर्गत रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज उमरावनगर मे इन्ट्रेक्ट क्लब का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष हिमानी व सचिव राधिका को बनाया गया। इसके समस्त पदाधिकारी व सदस्यो को शपथ ग्रहण करायी गयी ।
विघालय परिसर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के क्लब ट्रेनर वाई पी गिलरा व क्लब अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने संयुक्त दीप प्रज्जवलित करके किया।इस अवसर पर वाई पी गिलरा ने इन्ट्रेक्ट क्लब की संरचना के बारे मे बताया कि इन्ट्रेक्ट क्लब की स्थापना 1962-1963 मे हुई थी जिसके अब तक लगभग 3•50लाख सदस्य है तथा 150 देशो मे कार्य कर रहे है । इन्ट्रेक्ट क्लब मे 14 से 18 वर्ष के छात्र छात्राऐ भाग ले सकती है। उन्होने बताया कि इन्ट्रेक्ट क्लब का उद्देश्य छात्र -छात्राओ मे सामाजिक सेवा करने का अवसर प्रदान करना है।
क्लब अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य है उनके अन्दर समाज सेवा की भावना जागृत करना हमारा उद्देश्य है।
इस अवसर पर सचिव डी पी सिंह, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी, ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने विचार व्यक्त किए।
इन्ट्रेक्ट क्लब की अध्यक्ष हिमानी, सचिव राधिका, उपाध्यक्ष क्रिस्टी उपसचिव साक्षी, कोषाध्यक्ष इशान्त व15 सदस्यो सोनाक्षी,शिवानी, आशुतोष, तन्मय,प्रिंयाशु ,अक्षत,इशिका,अंशिका, समृद्धि,अक्षिता,दिंयाशी,पीयूष, प्रियक, सक्षम,मानसी को ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने शपथ दिलाई। आचार्या निशा कवडाल को इन्ट्रेक्ट क्लब का इंचार्ज बनाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन बीना रावत ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरुबचन सिंह, सचिव डी पी सिंह , वाई पी गिलरा, अमित अग्रवाल , ज्योति स्वरूप उपाध्याय ,गोपाल बंसल, बीना रावत , अशोक अग्रवाल, दिनेश चन्द्र, प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, निशा कवडाल इत्यादि सदस्य ,आचार्य व छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे ।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!