कोटद्वार नगरनिगम क्षेत्र में फैली ज्वलंत समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठनों ने नगरनिगम कार्यालय में किया प्रदर्शन

कोटद्वार नगरनिगम क्षेत्र में फैली ज्वलंत समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठनों ने नगरनिगम कार्यालय में किया प्रदर्शन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को कोटद्वार नगरनिगम क्षेत्रांतर्गत की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठनों एवं क्षेत्रीय जनता ने नगरनिगम कार्यालय के सम्मुख सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड सरकार को नगर आयुक्त के माध्यम से 10 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन प्रेषित किया गया और मांग की गई है कि प्रदेश सरकार और शहरी विकास विभाग को विवरणित समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाए।

ज्ञापन के पहले बिंदु में कहा गया कि कोटद्वार महानगर जहां पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है, वहीं निर्माणाधीन बहुउद्देशीय मोटर नगर सरकार और नगर निगम प्रशासन की उच्च न्यायालय में लचर पैरवी के चलते भूतल निर्माण के गड्ढे के शक्ल में बहुत बड़े खतरे को इंगित कर रहा है, मोटर नगर निर्माण से जनता को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकती है।
द्वितीय मांग कहा गया कि पूरा नगर निगम क्षेत्र आवारा गौवंश ( सांड, गाय, बिछड़े) उत्पात मचाते हुए जनता को जहां चोटिल कर रहे हैं, वहीं बंदरों की बहुतायत बच्चों और महिलाओं पर हमला करना एक गंभीर समस्या बन गई है।
स्मैक नशा तस्करों की आपराधिक गतिविधि बढ़ रही है, नादान बच्चे उनकी गिरफ्त में हैं, सरकार नशे के बढ़ते जाल पर अंकुश लगाए।
सरकार कूड़ा निस्तारण के लिए अभी तक ट्रेचिंग ग्राउंड की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कर सकी है, पूर्व नगरपालिका के 08 वार्डों के कूड़ा निस्तारण स्थल पनियाली/गाड़ीघाट में ही नगर निगम के 40 वार्डों का कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे रिहायशी इलाकों के जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
नगर निगम क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH निर्माण कार्य प्रगति पर है, कई भवन स्वामियों के पास खाता खतौनी दस्तावेज के बाद भी बिना मुआवजा दिए खाली करने के आदेश दिए जा रहे हैं, बरसों से पट्टे की भूमि के निवासियों का विस्थापन नहीं किया जा रहा है।
कोटद्वार जसोधर पुर की विशालकाय स्टील फैक्ट्रियों से प्रदूषण मुक्त संयंत्र के बिना धुएं से रिहायशी इलाकों की जनता के स्वास्थ्य एवं फसलों एवं पेड़ पौधों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
कोटद्वार नगर निगम गठन के समय सरकार ने आश्वस्त किया था कि नगर निगम में सम्मिलित ग्राम सभाओं में टैक्स वसूली नहीं की जाएगी, लेकिन बर्तमान में टैक्स वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अन्य मांगों में कहा कहा गया है कि सैन्य बाहुल्य क्षेत्र कोटद्वार में केंदीय विद्यालय मांग बिलंब दर बिलंब हो रहा है, नगर निगम क्षेत्र में सीबर लाइन विस्तारीकरण प्रोजेक्ट तैयार कर आवश्यक जलापूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय, नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कबाड़ बिनने और अन्य सामग्री विक्रय के कार्य करने वाले व्यक्तियों के सत्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा, नगर निगम क्षेत्रांतर्गत नालियों की सफाई एवं मरम्मत न होने से जनता परेशानियों से जूझ रही है।
आज कार्यक्रम में अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद, सुखरौ मंदिर समिति, फॉरेस्ट पेंशनर समिति , गोरखनाथ पर्यावरण संरक्षण समिति, विनोद डबराल (जिलाध्यक्ष कांग्रेस) दिनेश जुयाल (पतंजलि योग संस्था)प्रवेश नवानी ( ग्रामीण नागरिक मंच) बलबीर सिंह रावत, अजयपाल रावत (प्रबंधक संगठन) भुवन मोहन गुसाईं (सेवा नि प्रधानाचार्य) बीरेंद्र सिंह रावत, राजाराम अन्थवाल, गोपाल सिंह गुसाईं, मो0 स्वाले, पूरण चंद्र शर्मा, कृष्ण चंद्र खंतवाल, प्रदीप नेगी, ज्यकृष्ण आर्य, विनोद मढ़वाल, प्रेम सिंह पयाल, केशब राणा, गोकुल सिंह नेगी, संदीप रावत, नरेंद्र प्रधान, हयात सिंह मेहरा, जितेंद्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट प्रवेश रावत आदि सैकड़ो विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!