जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने दुगड्डा ब्लॉक में किया बहूद्देशिय शिविर का आयोजन

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने दुगड्डा ब्लॉक में किया बहूद्देशिय शिविर का आयोजन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को जनपद पौड़ी के विकासखंड दुगड्डा के विकासखंड कार्यालय में जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा जिला योजना के अंतार्गत बहूद्देशिय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट  एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंतुरा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास, राजस्व विभाग आदि रेखीय विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभा किया गया। शिविर में बेस हॉस्पिटल कोटद्वार से चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री संजीव पाल जी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के विषय मे जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र, पौड़ी गढ़वाल के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह पवार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई। शिविर मे समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा 07 दिव्यांजानो को कृत्रिम उपकरणों का वितरण माननीय विधायक  एवं ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्ड 10 एवं 45 आभा आईडी कार्ड बनाए गए साथ ही 02 दिव्यांग जनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 25, कृषि विभाग द्वारा 10 किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन प्राप्त किये, जल संस्थान द्वारा 02 नए कनेक्शन हेतु आवेदन प्राप्त किये गये। उक्त शिविर में 48 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न तरह की समस्याओं हेतु अपना पंजीकरण कराया गया। माननीय विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट जी द्वारा इस प्रकार से लगाए गए शिविरों की सराहना करते हुए जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही प्रत्येक लाभार्थी की शिकायत का निस्तारण यथासंभव शिविर मे ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रुचि कैंतुरा जी द्वारा दिव्यांगजनों हेतु चिकित्सीय परीक्षण कि सुविधा शिविर मे ही कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये एवं सभी जानता को शिविर मे आने से पूर्व अपनी समस्त दस्तावेजों को साथ मे लेकर आने हेतु निवेदन किया गया जिससे की उनको शिविर मे दी जाने वाली सेवाओं का लाभ दिया जा सके। जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र को इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं ब्लॉक प्रमुख के द्वारा दिव्यांगजनों के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के सफल संपादन हेतु प्रशस्ती पत्र दिया गया। इस शिविर में ज्येष्ठ प्रमुख अजय रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मंडल अध्यक्ष गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि राहुल जैन खंड विकास अधिकारी विद्या दत्त रतूड़ी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!