पौड़ी पुलिस ने रिखणीखाल के स्कूल/कॉलेजों में चलाया जागरूकता अभियान

पौड़ी पुलिस ने रिखणीखाल के स्कूल/कॉलेजों में चलाया जागरूकता अभियान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटडीसैंण व थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा जनता इण्टर मीडिएट कॉलेज गोलिखाल में जाकर वहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं के साथ वार्ता कर उन्हें जागरूक करते हुए साइबर सम्बन्धी अपराध, सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर व व्हाट्सअप के माध्यमों से होने वाले अपराधों तथा साइबर अपराध के नये तरीको (डिजिटल अरेस्ट) के बारे में जानकारी दी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों, बच्चों व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के विषय में भी जानकारी दी गयी। इसके साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन-1930, डायल-112, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी साझा करते हुए जन जागरूकता पंम्पलेट्स का वितरण किया गया, जिसे अपने-अपने गांव मोहल्लो में जागरूकता फैलाने व सार्वजनिक स्थानों में चस्पा करने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!