लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज ने सुखरो व ग्वालगढ़ वन क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सुखरों नदी में ध्रुवपुर पर बने पुल से गौशाला के समीप तक सुखरो व ग्वालगढ़ वन क्षेत्र में आकाश गंगवार लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में विपिन चंद्र जोशी वन क्षेत्राधिकारी, नरेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह उप वन क्षेत्राधिकारी, कुलदीप कुमार, राहुल चमोली, अशोक घिल्डियाल, श्रीमती जसलीन वन दरोगा, अनुराग, पपेन्द्र, रविंद्र, जसवीर, अरुण जोशी, सुरेंद्र, सुदेशपाल, विनय, कु तृप्ति रावत वन आरक्षी आदि कोटद्वार रेंज के कर्मचारी तथा संकल्प फाउंडेशन से प्रदीप कंडवाल व उनकी टीम द्वारा सयुक्त रूप से स्वच्छता कार्यक्रम किया गया, समस्त कूड़ा वन क्षेत्र से एकत्र किया गया व एकत्र किये गए कूड़े को नगर निगम कोटद्वार की सहायता से उठाकर नगर निगम के वाहनों से निस्तारण हेतु भेजा गया।