पौड़ी पुलिस ने अवैध चाकू लेकर घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 04.12.2024 को कोटद्वावर क्षेत्रान्तर्गत पनियाला नाला पुल कोटद्वार के पास से एक व्यक्ति शजादा निवासी- अमन विहार नई दिल्ली को एक अदद अवैध चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस पर कोतवाली कोटद्वार में अभियुक्त शजादा के विरूद्ध मु0अ0सं0- 304/24,धारा-04/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
*नाम पता अभियुक्त*
शजादा पुत्र कय्यूम, निवासी- 319 अमन विहार सुलेमान नगर, मदीना मस्जिद, नई दिल्ली।
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0-304/24,धारा- 04/25 आर्म्स एक्ट।
*बरामद माल का विवरण*
1. 01 अवैध चाकू