भाला फेंक प्रतियोगिता में ऋषभ ने मारी बाज़ी
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। क्रैडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह के पांचवे दिन की शुरुआत क्रिकेट मैच से की गयी। इस अवसर पर प्रबंधक श्रीमती रेणुका गुसाईं , प्रधानाचार्या श्रीमती लता बिष्ट एवं राजीव गुसाई द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
मंगलवार को आयोजित क्रिकेट मिक्स सीनियर (बालक एवं बालिका) में येलो हाउस विजेता रहा जबकि ब्लू हाउस उप विजेता रहा।
वहीं भाला फेंक सीनियर बालक प्रतियोगिता में क्रमश ऋषभ, लविश एवं अंकित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। जबकि भाला फेंक सीनियर बालिका प्रतियोगिता में क्रमश प्रिया नेगी, अलका एवं खुशी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे।