14.55 ग्राम अवैध स्मैक व 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

14.55 ग्राम अवैध स्मैक व 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बीते वर्ष भी पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी थी इस नव वर्ष 2025 को भी पौड़ी पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दौर बादस्तूर जारी रहने की पूर्ण सम्भावना है और पौड़ी पुलिस लगातार इसके लिए प्रयासरत है।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग के दौरान गबर कैम्प रेलवे पटरी के पास से नशा तस्कर नदीम उर्फ पोद्दा से 06.15 ग्राम अवैध स्मैक व सुमित बिष्ट को BEL रोड कोटद्वार से 08.4 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। साथ ही एक शराब तस्कर अनवार को माल गोदाम रोड़ कोटद्वार के पास से 60 पव्वे (8PM गोल्ड) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस समबन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0सं0-12/25, धारा- 8/21 NDPS Act बनाम नदीम, मु0अ0सं0-13/25, धारा- 8/21 NDPS Act बनाम सुमित बिष्ट तथा मु0अ0सं0-10/25, धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. नदीम उर्फ पोद्दा पुत्र नसीम, निवासी- लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार।
2. सुमित बिष्ट पुत्र उत्तम सिंह, निवासी- मावाकोट नन्दपुर,कोटद्वार।
3. अनवार पुत्र इसरार, निवासी- लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार।

*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0- 12/25, धारा- 8/21 NDPS Act बनाम नदीम उर्फ पोद्दा।
2. मु0अ0सं0- 13/25, धारा- 8/21 NDPS Act बनाम सुमित बिष्ट।
3. मु0अ0सं0-10/25, धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम अनवार।

*बरामद माल का विवरण*
1. 06.15 ग्राम अवैध स्मैक (अभियुक्त नदीम उर्फ पोद्दा के कब्जे से)
2. 08.4 ग्राम अवैध स्मैक (अभियुक्त सुमित बिष्ट के कब्जे से)
3. 60 पव्वे (8PM गोल्ड) अवैध अंग्रेजी शराब (अनवार के कब्जे से)

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *