वार्ड नंबर -29 घमण्डपुर से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक सिंह रावत ने की उन्हें विजयी बनाने की अपील

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर -29 घमण्डपुर से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक सिंह रावत ने कहा कि यदि जनता उन पर विश्वास जताती है तो वह विजयी होने के बाद निम्नलिखित विकास कार्य करेंगे।
1. अन्य सभी वार्डों से श्रेष्ठ वार्ड बनाने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे।
2. राजनीतिक विद्वेष की भावना से एकदम दूर रहना।
3. पूरे वार्ड की नारी शक्ति को हर क्षेत्र में आगे बढाने का प्रयास किया जायेगा ।
4. पेयजल वा सिंचाई की उचित व्यवस्था बनायेंगे ।
5. औवर-हेड टेंक व एक नये ट्यूबवैल बनवाने की ओर सार्थक प्रयास किये जायेंगे।
6. वृद्धा, विधवा, विकलांग, बौना पेंशन व राशन कार्ड वोटर कार्ड बनवाने के लिये कार्य किये जायेंगे।
7. पूरे वार्ड में बिना किसी भेद भाव के स्ट्रीट लाईटो की उचित व्यवस्था की जायेगी।
8. गूल, नहर, नालियों में जो अतिक्रमण है उसे हटवाने का प्रयास किया जायेगा, और नई नहर के नवीनीकरण का विकास कार्य किया जायेगा।
9. आवारा गौवंशो व सांडो से निजात दिलाने के लिये कार्य किये जायेंगे।
10. असमाजिक तत्वों व बाहारी लोगों का सत्यापन कार्य नियमित रूप से किया जायेगा
11. गलियों की टूटी रोडों की मरम्मत व नई रोडो का सृजन कार्य किया जायेगा।
12. कूड़ा निस्तारण व सफाई की उचित व्यवस्था की जायेगी।