वार्ड नंबर 30 नंदपुर से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सर्वेंद्र काला ने मांगा जन समर्थन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर 30 नंदपुर से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सर्वेंद्र काला ने कहा कि यदि जनता उनको विजयी बनती है तो वह निम्नलिखित कार्य करेंगे।
1 वार्ड मे गड्ढा मुक्त सड़के ।
2 वार्ड मे नहर मे पटरी की व्यवस्था।
3. वार्ड मे स्ट्रीट लाईट की उचित व्यवस्था ।
4. वार्ड के अंतर्गत आवारा गौवंश की उचित व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा ।
5. वार्ड मे साफ-सफाई की उचित व्यवस्था ।