मशाल तेजस्विनी व शुभंकर मौली का कोटद्वार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

मशाल तेजस्विनी व शुभंकर मौली का कोटद्वार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी कोटद्वार पहुंचते ही खिलाड़ी व स्थानीय लोग खुशी से उछल पड़े। विभिन्न खेल के खिलाड़ियों के साथ ही आमजन भी मौली व मशाल के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। नगर में शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी के आगमन पर जिला प्रशासन व कई स्कूलों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। वहीं लैंसडौन पहुंचने पर गढ़वाल राइफल केंद्र में आर्मी बैंड द्वारा भी शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी का भव्य स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय खेलों को लेकर मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली के जनपद पौड़ी के कोटद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहित होकर शुभंकर मौली के साथ सेल्फियां भी ली। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन जनपद में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। हमारा मकसद खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है। कहा कि मशाल के कोटद्वार पहुंचने पर पूरे शहर में रैली भी निकाली गई।

जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि नेशनल गेम्स 2025 की मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार पहुंचने पर सभी उपस्थित खेल प्रेमियों, अधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा भव्य जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार से मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली दुगड्डा से होते हुए लैंसडौन व जयहरीखाल पहुंची। अगले दिन 23 जनवरी को जयहरीखाल से गुमखाल, सतपुली, पाठीसैंण, अगरोड़ा से पौड़ी पहुंचेगी। 24 जनवरी को शुभंकर मौली व मसाल तेजस्विनी पौड़ी शहर में भ्रमण कर रांसी स्टेडियम पौड़ी पहुंचेगी और वहां पर भव्य पाण्डवाज शो का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन शुभंकर मौली व मसाल तेजस्विनी श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेगी व 25 जनवरी को देहरादून के लिए रवाना होगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह फोनिया, श्याम डांगी और विक्रम नेगी सहित खेल प्रेमी व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!