वार्ड नंबर – 26 बलभद्रपुर से भाजपा के विजयी प्रत्याशी उमेद सिंह नेगी ने कहा कि बलभद्रपुर के जलभराव के संकट को दूर करना उनकी प्राथमिकता

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर – 26 बलभद्रपुर से भाजपा के विजयी प्रत्याशी उमेद सिंह नेगी ने उनको विजयी बनाने के लिए जनता का आभार जताया। कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बलभद्रपुर को जलभराव के संकट से निजाद दिलाने की रहेगी। कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए वह पहले भी प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन प्रशासन के पास क्षेत्र का सही नक्शा ही नही है। कहा कि पूर्व में यह क्षेत्र झुपली रौली के नाम से जाना जाता था। जिसकी पुनः समीक्षा किये जाने की आवश्यकता है। इस रौली के कारण ही बलभद्रपुर में जलभराव की समस्या होती है। जिसको दूर करना ही उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी। कहा कि वार्ड के प्रत्येक क्षेत्र में समितियां का गठन किया जाएगा जिसमें एक महिला एक पुरुष को रखा जाएगा जिससे क्षेत्र की समस्याओं की पहचान हो सके और वह उनके समाधान के लिए प्रयास कर सकें।