कांग्रेस ने महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर किया याद

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कांग्रेस ने गुरुवार को देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर याद किया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद डबराल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत ने कहा कि आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को एक उन्मादी सिरफिरे ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। देश उनकी शहादत को सदैव याद रखेगा। इस अवसर पर महावीर सिंह रावत, मनोज रावत के अलावा सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।