सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 11 व्यक्तियों के हुए चालान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने व झगड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक/पर्यटक स्थनों पर शराब पीकर हुडदंग करने व शांन्ति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 11 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही जारी।
*नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले।*
1. अंकित पुत्र देवेन्द्र, निवासी- पदमपुर सुखरौ, कोटद्वार।
2. आशु कर्णवाल पुत्र राजेश कुमार, निवासी- रतनपुर बालासौड़, कोटद्वार।
3. सुरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी- ध्रुवपुर कोटद्वार।
4. मोहित कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी- निम्बूचौड़ कोटद्वार।
5. वाशु गुसाई पुत्र जगमोहन, निवासी- निम्बूचौड़ कोटद्वार।
6. प्रशांत रावत पुत्र शीशपाल रावत, निवासी- सिताबपुर कोटद्वार।
7. रमेश पुत्र उमराव सिंह, निवासी- शिवपुर कोटद्वार
8. दीपक सैनी पुत्र सतीश, निवासी- मोटाढाक कोटद्वार।
9. संजय सिंह पुत्र स्व0 श्री सुरेंद्र सिंह, निवासी- जीवानन्दपुर कोटद्वार।
10. नवीन पुत्र चन्द्रमोहन शर्मा, निवासी- दुर्गापुर कोटद्वार।
11. विपिन बिष्ट पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी- जीवानन्दपुर कोटद्वार।