कांग्रेस ने स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने का किया विरोध, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कांग्रेस ने स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने का किया विरोध, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को कांग्रेस जनों ने जिला उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत की अगुआई में सरकार द्वारा निजी कम्पनी के माध्यम से प्रीपेड पेड / स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने के विरोध एवं मीटर रीडिंग पूर्ववत व्यवस्था को यथावत रखने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को उप जिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा एक निजी संस्था/कंपनी को प्रीपेड /स्मार्ट बिजली विद्युत मीटर लगाए जाने की व्यवस्था प्रगति पर है, जो निजी संस्था मीटर रीडिंग एवं विद्युत कर वसूली का दायित्व भी संभवतः निर्वहन करेगी, जो कि विधुत विभाग को निजी हाथों के सुपुर्द करने की सरकारी प्रयास की ओर इशारा कर रही है, जिससे गरीब जनता को जहां भारी विद्युत कर की वसूली संभव है वहीं उत्पन्न समस्या के निस्तारण की जवाबदेही का भी संकट भी पैदा होगा। उक्तवत नई व्यवस्था से विद्युत विभाग के निजीकरण किए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस नई व्यवस्था को लेकर प्रदेश में कई जगह जनता आंदोलित है, या आंदोलन की शुरुआत कर रही है।
राज्यपाल महोदय से निवेदन किया गया है कि प्रीपेड /स्मार्ट विद्युत मीटर के स्थान पर पूर्ववत व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने का कष्ट कीजियेगा।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, गोपाल सिंह गुसाईं, कै. शैलेन्द सिंह, भारत सिंह नेगी (सेवा नि. प्रधानाचार्य) दलीप सिंह रावत, पार्षद नईम अहमद एवं नाजमीन, मनोज बिष्ट (जिला प्रवक्ता) मो.स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्र) श्रीमती लक्ष्मी चौहान, विमलेश नेगी, प्रतिमा देवी, रोहित रावत (जिला सचिव) योगंबर चौहान, मनोज रावत, भीमेंद्र पवांर, मनोज रावत एवं महाबीर सिंह नेगी (मण्डल अध्यक्ष) विनोद नेगी, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, शहनाज, विपिन कुमार, राजा आर्य प्रदेश महामंत्री NSUI, जावेद, विनोद कुमार, धीरेंद्र सिंह नेगी, अनिल नेगी, गंभीर नेगी आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!