सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में उतरे छात्र, कुलपति का फूंका पुतला
एनसीपी न्यूज़। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल द्वारा फिर से सेमेस्टर प्रणाली शुरू करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाबर इकाई ने डिग्री कॉलेज भाबर के मुख्य गेट पर कुलपति का पुतला फूंककर विरोध दर्ज किया। परिषद के जिला संयोजक अजय कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर
डिग्री कॉलेज भाबर इकाई अध्यक्ष सागर कंण्डवाल ने कहा कि पूर्व में विद्यार्थी परिषद ने कई संघर्षों के बाद सेमेस्टर प्रणाली को छात्र हित में समाप्त करवाया था। कहा कि सेमेस्टर प्रणाली से एक साल में दो बार विद्यार्थीयों से परीक्षा शुल्क लिया जाएगा जिससे छात्रों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इकाई मीडिया प्रभारी अनंत पोखरियाल ने कहा विवि के कुलपति को अति शीघ्र अपना निर्णय वापस लेना चाहिए ,क्योंकि अब तक विश्वविद्यालय में ठीक से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हुआ है, विश्वविद्यालय अभी संविदा कर्मचारियों के भरोसे चलता है। यह सर्वविदित है कि यदि किसी विद्यार्थी की अंकतालिका में कोई त्रुटि होती है उसको ठीक करने में विद्यार्थीयों को बहुत समस्या होती है । चेताया कि यदि विवि ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद इसके लिए बड़ा आंदोलन चलाने को मजबूर होगी। इस अवसर पर है नगर सह मंत्री अजय रावत, इकाई मंत्री मंजीत, वंदना रावत, मानसी रावत, निकिता पुंडीर के अलावा कई छात्र व कार्यकर्ता मौज़ूद थे।