रोटरी क्लब ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पांच महिलाओं व क्लब की सभी एनीज को किया सम्मानित

रोटरी क्लब ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पांच महिलाओं व क्लब की सभी एनीज को किया सम्मानित

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे विभिन्न क्षेत्रो की पांच महिलाओ को व क्लब की सभी एनीज को सम्मानित किया गया ।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक भवन मे आयोजित उक्त समारोह का शुभारंभ तहसीलदार श्रीमती श्रीमती साक्षी उपाध्याय ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे महिलाओ का भी बहुत बड़ा हाथ है ।आज महिलाओ को और अधिक सशक्त व मजबूत बनाने की जरूरत है ।उन्होने कहा कि आज महिलाए विभिन्न गतिविधियो मे बढ़ चढ़कर भाग ले रही है ।
रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने कहा कि हमे महिला सशक्तिकरण के लिए और अधिक प्रयास करने होगे।
इस अवसर पर सचिव डी पी सिंह, संयोजक ज्योति स्वरूप उपाध्याय,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, मोनिका अग्रवाल, लतिका गोयल, सीमा उपाध्याय ने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो की पांच महिलाए तहसीलदार
श्रीमती साक्षी उपाध्याय, अवकाशप्राप्त प्रधानाचार्या डा•उमा रावत, प्रशासक व प्रोजेक्ट प्रबंधन रीतांशी घस्माना,आंगनवाड़ी व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती ऊषा गोस्वामी, चरक इण्डिया लि• की डायरेक्टर व समाजसेवी डा• माधुरी डबराल को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशक्ति पत्र व शोल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा क्लब की सभी एनीज को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शरतचन्द गुप्ता ने किया ।
इस अवसर पर माह मार्च की मालिनी महिला दिवस विशेषांक का सम्पादक वाई पी गिलरा द्वारा विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह, सचिव डी पी सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल,संयोजक ज्योति स्वरूप उपाध्याय, अमित अग्रवाल, कमल गुप्ता, अनीत चावला, शरत चन्द गुप्ता, अनिल भोला,वाई पी गिलरा, कुलदीप अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता, संजीव अग्रवाल, दिनेश रस्तोगी, अमित अग्रवाल,धनेश अग्रवाल, ऋषि ऐरन, अशोक अग्रवाल,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर , विपिन बख्शी,विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर , डा•एन पी पोखरियाल , सुमित अग्रवाल, गोपाल बंसल इत्यादि सदस्य व एनीज उपस्थित थे ।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!