उत्तराखंड की लड़ाई लड़ने वालों को सड़क छाप कहना दुर्भाग्यपूर्ण- महेन्द्र सिंह रावत

उत्तराखंड की लड़ाई लड़ने वालों को सड़क छाप कहना दुर्भाग्यपूर्ण- महेन्द्र सिंह रावत

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को यूकेडी कार्यालय पदमपुर सुखरो में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसको केन्द्रीय प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, एवं गढ़वाल मंडल प्रभारी महेन्द्र सिंह रावत ने संबोधित किया।

शांति प्रसाद भट्ट द्वारा बताया गया कि पूरे उत्तराखंड में जनजागरण प्रेस वार्ता की जा रही है, जिसमें विधानसभा में बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पर्वतीय समाज के लोगों के लिए जो अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया उस पर 69 विधायकों द्वारा कोई प्रतिकार क्यों नहीं किया गया। शान्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि इस संबंध में आगामी 10 मार्च को समस्त विधायकों को उनके आवास पर इस विषय में ज्ञापन सौंपे जायेंगे। महेंद्र सिंह रावत ने समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि व्यक्ति विशेष के विरोध के अलावा किसी भी समाज के लिए अभद्र टिप्पणी न की जाए। साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान कि कड़ी निंदा कि जिसमें उन्होंने उत्तराखंड की लड़ाई लड़ने वालों को सड़क छाप नेता कहा। प्रेस वार्ता में मुकेश चन्द्र बड़‌थ्वाल, गुलाब सिंह रावत, हयात सिंह गुसाई, उमेश सिंह भंडारी, हरिमोहन सिंह रावत, संजू कश्यप, कुलदीप तोमर आदि मौजूद रहे।

 

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!