कांग्रेस ने निम्बूचौड़ चौराहे पर फूंका भाजपा सरकार का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को कांग्रेस जनों ने कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, कांग्रेस नेत्री रंजना रावत की अगुआई में कांग्रेसियों और स्थानीय जनता ने गैरसैंण में भू -कानून की कमियों और विधान सभा में गाली देने वाले मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के विरुद्ध कार्यवाही न करने को लेकर किए गए प्रदर्शनकारी आंदोलनकारियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष “महेन्द्र भट्ट” द्वारा “सड़क छाप” कहने पर प्रदर्शन और नारेवाजी के साथ निम्बू चौड़ चौराहे पर भाजपा सरकार और भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पुतला दहन किया।
निम्बू चौड़ चौराहे के तब्दील सभा में वक्ताओं ने कहा कि आज भाजपा सरकार के संरक्षण में कोटद्वार में मेडिकल कालेज की जमीन को जहां खनन के नाम पर खुर्द- बुर्द किया जा रहा हैं, मालन पुल निर्माण में बिलंब दर बिलंब किया जा रहा है, वहीं सरकार के मंत्री उत्तराखंड के शहीदों के सपनों पर पानी फेरने कब काम कर रहे हैं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को “सड़क छाप” कह रहे हैं, मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल एवं विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी पर बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला को अभद्रता पूर्ण ढंग से धमकाने पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही हैं, सत्ता के अहम में मंत्री सुबोध उनियाल उत्तराखण्डियों को बिहार, मध्यप्रदेश, बंगाल आदि का कह रहे हैं, जो कि उत्तराखंडियत पर सरासर हमला है, इस हमले का जवाब समय पर उत्तराखंड की जनता देगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र सिंह नेगी, पार्षद- श्रीधर प्रसाद बेदवाल, पूर्व प्रधान- विनोद रावत, बीरेंद्र सिंह रावत एवं सुरेश रावत, शुभम सिंह रावत (विधान सभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस) कै.सतेन्द्र सिंह नेगी, निर्मल कुमार, श्रीमती विमलेश नेगी (जिला उपाध्यक्ष) शीला भारती एवं ज्योति देवी (जिला महामंत्री) सुनीता नेगी, रणबीर गुसाईं, विनोद नेगी, मुकेश रावत , बीर सिंह, अंकित नेगी, बीरेंद्र सिंह रावत, प्रेम सिंह पयाल, गोकुल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, अनूप जोशी, हरेंद्र सिंह भंडारी, गबर सिंह , महाबीर नेगी, जयदीप सिंह रावत, ओमप्रकाश, लक्ष्मी चंद्र आदि सम्मिलित थे।