फायर ऐप के माध्यम से जंगलों में लगने वाली आग पर शीघ्र पाया जाएगा काबू- डीएफओ-आकाश गंगवार

फायर ऐप के माध्यम से जंगलों में लगने वाली आग पर शीघ्र पाया जाएगा काबू- डीएफओ-आकाश गंगवार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग ने फायर सीजन के दौरान जंगलों में आग को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार ने एनसीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि वन विभाग ने एक फायर ऐप को लॉन्च किया है जिससे वन कर्मियों को कहीं भी आग लगने पर समय रहते उसकी शीघ्र जानकारी मिल जाएगी। जिससे कहीं भी जंगल मे आग लगने से होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा। बताया कि इसके अलावा करीब 50 से 55 फायर वाचरों की नियुक्ति की गई है जिससे जंगलों में आग की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कहा कि लैंसडौन वन प्रभाग की प्रत्येक रेंज में गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है जिससे विभागीय कर्मियों व ग्रामीण जनता के बीच समन्वय स्थापित हो सके और जंगल में फैलने वाली आग पर तुरंत काबू पाया जा सके। कहा कि विभाग आग से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है और फायर ऐप के माध्यम से उनको शीघ्र कार्रवाई करने में बहुत मदद मिलेगी।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *