पौड़ी पुलिस ने अवैध अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वाले 40 ठेली/रेहडी संचालकों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही

पौड़ी पुलिस ने अवैध अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वाले 40 ठेली/रेहडी संचालकों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में सड़कों पर अतिक्रमण कर रेहड़ी, ठेली, फड़ आदि लगाकर यातायात व आवागमन को बाधित करने वाले विक्रेताओं/ व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.04.2025 को कोटद्वार बाजार चौकी क्षेत्रान्तर्गत झण्डा चौक,गोखले मार्ग,लालबत्ती चौक,बद्रीनाथ रोड,हनुमान मन्दिर,मालनी मार्केट व बस अड्डा रोड में सड़कों पर अवैध रूप से लगायी गयी ठेली,रेहड़ी, फल व्यापारियों/विक्रेताओं,अवैध अतिक्रमण करने तथा नो पार्किंग में अपने वाहनों को खडा कर यातायात/आवागमन को बाधित करने वाले 40 लोगों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही सभी को नियमित जगहों पर ही दुकानें, ठेली लगाने व पार्किंग करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे यातायात बाधित ना हो व आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 राजविक्रम सिंह पंवार
2.उ0नि0 राजा राम डोभाल
3.हे0का0 138 करन कुमार यादव
4.का0 347 बारु दत्त जोशी
5.म0हो0 1965 सपना रावत
6.म0हो0गा0 1967 मंजू देवी
7.म0हो0गा0 1980 रश्मि

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!