4.56 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में दिनांक 15.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक जयपाल चौहान के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा माल गोदाम रोड़ रेलवे स्टेशन के पास से एक संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति के कब्जे से 4.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त प्रदीप को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वर में मु0अ0सं0- 112/2025, धारा- 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-112/25, धारा- 8/21 NDPS Act बनाम प्रदीप ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
प्रदीप (उम्र 34 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल, निवासी- काशीरामपुर तल्ला, कोटद्वार ।
*बरामद माल*
4.56 ग्राम स्मैक बरामद (कीमत लगभग- 1,35,000 /- रूपये)
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह
2. अपर उपनिरीक्षक सुशील- सीआईयू
3. मुख्य आरक्षी करण यादव