पौड़ी पुलिस के प्रयासों से शिक्षा से वंचित 04 बच्चों का ‘क्रैडल पब्लिक स्कूल’ कोटद्वार में हुआ एडमिशन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। “ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने तथा बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देने हेतु को जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा (नोडल अधिकारी ÀHTU) के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति पुलिस टीम द्वारा जनपद में स्कूल ना जाने वाले बच्चे जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और शिक्षा से वंचित रह रहे हैं या भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी जैसे कार्यों में लगे है उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए ऐसे बच्चों का चिह्नीकरण किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में चिह्नित किये गये कुछ बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराये जाने सम्बन्धी प्रयास किये जा रहे हैं जिसके क्रम में ऑपरेशन मुक्ति पुलिस टीम द्वारा पूर्व में कोटद्वार क्षेत्र में चिह्नित किये गये बच्चों में से 04 बच्चों का दाखिला क्रैडल पब्लिक स्कूल सिंबलचौड कोटद्वार स्कूल में कराया गया है तथा सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य महोदया द्वारा भी शिक्षा से वंचित रहने वाले ऐसे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुलिस द्वारा किये जा रहे ऐसे सार्थक प्रयासों की सराहना की गई।