पौड़ी पुलिस ने चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव ‘श्रीनगर’ में यात्रा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पौड़ी पुलिस ने चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव ‘श्रीनगर’ में यात्रा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एनसीपी न्यूज़।श्रीनगर। विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा में यात्रियों की काफी संख्या में आने की सम्भावना है। आगामी शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कस्बा श्रीनगर महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है इस महत्वपूर्ण स्थान से मुख्य रूप से बद्रीनाथ,केदारनाथ व गोविंदघाट जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों हेतु यात्रियों/श्रद्धालुओं की असंख्य भीड़ का आना जाना लगा रहता है जिसका सकुशल संचालन करना एक चुनौतीपूर्ण विषय है।

जिसके दृष्टिगत पौड़ी पुलिस की तैयारियों को परखने हेतु आज दिनांक 28.04.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत चार धाम यात्रा रुट कीर्तीनगर पुल से सिरोबगड़ तक तथा श्रीनगर में पार्किंग स्थलों,होल्डिंग एरिया का ग्राउंड जीरो पर जाकर जायजा लेते हुये अधीनस्थ कार्मिकों को निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-

➡️चार धाम यात्रा हेतु कस्बा श्रीनगर महत्वपूर्ण क्षेत्र है जहाँ पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु सभी कार्मिकों को तत्परता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने व यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को श्रीनगर क्षेत्र में यात्रा मार्गो पर लगे सभी सी.सी.टी.वी कैमरों को 24 घण्टे थाने से भी मॉनेटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️यात्रा के दौरान वाहनों की अत्यधिक संख्या होने,जाम लगने या आपदा की स्थिति में यात्रियों के वाहनों को पूर्व में निर्धारित पार्किंग स्थलों तथा अस्थाई पार्किंग में सुव्यवस्थित रूप से लगाना सुनिश्चित किया जाए। यात्रा के मुख्य मार्ग में किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिकों को भली भांति ब्रीफ करने के साथ ही तत्परता से ड्यूटियों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️यात्रियों की मदद हेतु सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर अस्थायी चौकियाँ व पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें नियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मी 24 घण्टे यात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहेंगे।

➡️आपदा प्रबन्धन के लिए एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमें नियुक्त की गयी है आपदा या आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने व अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️चारधाम यात्रा रूट अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी श्रीनगर- बुगाणी- खिर्सू- खेड़ाखाल- खाँकरा- रूद्रप्रयाग में पायी गयी खामियों को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर तुरंत दूर करने हेतु निर्देशित किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *