वनों को आग से बचाने के लिए लैन्सडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में हुआ 5 क्रू-स्टेशनों का निर्माण, 24 फायर व अन्य श्रमिकों की हुई तैनाती

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। लैन्सडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज अन्तर्गत वनो की अग्नि से सुरक्षा व्यवस्था हेतु वनाग्नि कॉल वर्ष 2025 में 05 कू-स्टेशनो का निर्माण कार्य किया गया है। जिसमें वनो सुरक्षा हेतु समस्त कू-स्टेशन में 24 फायर व अन्य श्रमिको की तैनाती की गई है तथा कू-स्टेशनो में श्रमिको हेतु राशन, गुड, चना आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। आपात कॉल की स्थिति लालढांग रेंज अन्तर्गत एक राजकीय वाहन तथा 01 किराये पर वाहन की व्यवस्था श्रमिको को घटना स्थल तक पहुंचाने हेतु की गई है। कू-स्टेशन अन्तर्गत कार्यरत समस्त फायर व अन्य श्रमिको को जूते, वर्दी, हेलमेट, पानी की बोतल आदि वितरण किया गया है ताकि वनाग्नि सुरक्षा में प्रभावी नियन्त्रण किया जा सके। फायर कू-स्टेशनों में आपातकाल की स्थिति में मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।
वनो की अग्नि से सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रत्येक कू-स्टेशन में फायर श्रमिको हेतु राशन, गुड चना आदि तथा श्रमिको हेतु जूते, वर्दी, हेलमेट, पानी की बोतल आदि वितरण कर दिया गया है। वनाग्नि कॉल में वन क्षेत्रो में कोई भी व्यक्ति आग लगाते हुये पकडा जाता है तो उसके खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही आम जनमानस से अपील की गई है कि वह वन क्षेत्रो में आग न लगाये व कोई आग लगाते हुये देखा जाये तो तुरन्त जानकारी सम्बन्धित रेंज अधिकारी या स्थानीय कर्मचारी को दे। सूचना उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा उसे उचित ईनाम भी दिया जायेगा।