भारत विकास परिषद् के अधिष्ठापन व परिवार मिलन समारोह का हुआ आयोजन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे वर्ष 2025-2026 की नई कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह व परिवार मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तीन व्यक्तियो को सम्मानित किया गया तथा अहिल्याबाई होल्कर जी 300 वी जयन्ती मनायी गयी ।
देवी रोड स्थित के स्क्वायर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित करके किया ।इस अवसर पर उन्होने कहा कि समाज सेवा के लिए सम्पर्क आवश्यक है ।सम्पर्क के पश्चात सहयोग की भावना होनी चाहिए। उन्होने कहा कि आज के समय मे समाज सेवा के लिए समय निकालना बहुत बड़ी बात है। भारत विकास परिषद भी इसी समाज सेवा मे अग्रसर है ।
इस अवसर भारत विकास परिषद कोटद्वार की वर्ष 2025-2026 की नई कार्यकारिणी को जिसमे अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल , उपाध्यक्ष राकेश मित्तल, सचिव प्रदीप अग्रवाल,वित्त सचिव संदीप अग्रवाल ,संरक्षक तोताराम पांथरी व सेवकराम मानुजा,संगठन सचिव राजेंद्र जखमोला,संयोजक संपर्क सुनील गुप्ता,संयोजक सेवा संजय गर्ग,संयोजक संस्कार श्रीमती मीनाक्षी शर्मा,संयोजक पर्यावरण दीपक कपटियाल,संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती बीना मित्तल को प्रान्तीय संयोजक सम्पर्क गोपाल बंसल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अतिथियो का स्वागत किया तथा बताया कि इस वर्ष जल वितरण, भारत को जानो प्रतियोगिता, समूहगान प्रतियोगिता, स्वास्थ्य जांच शिविर, सामूहिक सरल कन्या विवाह ,गुरूवन्दन छात्र अभिनंदन, वृक्षारोपण, महापुरूषो की जयन्ती इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।
नवनियुक्त सचिव प्रदीप अग्रवाल ने पिछले वर्ष के कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत करी।
पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने भारत विकास परिषद कोटद्वार शाखा के 25 साल की गाथा का वर्णन किया ।
इस अवसर पर वंशिका अग्रवाल द्वारा गणेश वन्दना व कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयन्ती भी मनायी गयी । श्रीमती बीना मित्तल ने अहिल्याबाई होल्कर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस उपलक्ष्य मे एक महिला बालीबाॅल खिलाड़ी अनन्या डबराल को प्रशस्तिपत्र व शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत जी को व समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सफाई श्रमिक बाबूभाई व देवेन्द्र कुमार भाटिया को उनके सेवाभाव के लिए प्रशस्तिपत्र व शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महिलाओ के मनोरंजन कार्यक्रम भी हुऐ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर राकेश मित्तल, राजेन्द्र जखमोला ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम सुंदरअग्रवाल,सचिव प्रदीप अग्रवाल,कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कैलाश चन्द्र अग्रवाल,राजेन्द्र जखमोला, महिला संयोजिका बीना मित्तल, गोपाल बंसल, सुभाष नैथानी, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, राजदीप माहेश्वरी , श्रीकृष्ण सिंघानिया, राधेश्याम शर्मा, मिनाक्षी शर्मा ,मोहन सिंह रावत,राकेश मित्तल ,अवधेश अग्रवाल ,दीपक कपटियाल, गोपाल कुकरेती,अनूप बड़थ्वाल , अमित गुप्ता ,संजय गर्ग, विष्णु कुमार अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,रीता जखमोला, मंजू बड़थ्वाल, राजकमल माहेश्वरी, गोपाल बंसल इत्यादि उपस्थित थे ।