6 लाख रूपये कीमत की 19.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 18.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक जयपाल चौहान के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी चेकिंग के दौरान रात्रि में कोटद्वार रेलवे फाटक के पास से पुलिस टीम द्वारा दो स्कूटी सवार (वाहन संख्या- HR26DX-5774) युवकों अमन निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार व मयंक बिष्ट निवासी नजीमाबाद रोड कोटद्वार को चेकिंग हेतु रोका गया इस दौरान उक्त दोनों युवकों के कब्जे से कुल 19.2 ग्राम अवैध स्मैक (11 ग्राम स्मैक अमन के कब्जे से व 8.2ग्राम स्मैक मयंक बिष्ट के कब्जे) बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार करने के साथ बरामद माल को सील कर वाहन (स्कूटी HR26DX-5774) को सीज किया गया। इस संबंध में उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-121/2025, धारा-8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है साथ ही पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का आज माo न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-121/2025, धारा- 08/21/60 NDPS ACT बनाम अमन कुमार आदि।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. अमन कुमार (उम्र 27 वर्ष) पुत्र घनश्याम, निवासी- गोविन्दनगर काशीरामपुर मल्ला, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
2. मयंक बिष्ट (उम्र- 28 वर्ष) पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी- सूर्यनगर नजीबाबाद रोड कोटद्वार, हाल पता- मोलरबंद दक्षिणी दिल्ली ।
*बरामद माल*
1. 11 ग्राम स्मैक (अमन के कब्जे से)
2. 8.2ग्राम स्मैक (मयंक बिष्ट के कब्जे
3. स्कूटी संख्या- HR26DX-5774।
*पुलिस टीम*
2. उपनिरीक्षक जयपाल सिंह प्रभारी- सीआईयू
3. अपर उपनिरीक्षक अहसान अली- सीआईयू
4. मुख्य आरक्षी बिजपाल सिहं
5. आरक्षी शूरवीर सिहं
6. आरक्षी अमरजीत सिंह- सीआईयू