वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने ली जुलाई माह की मासिक अपराध गोष्ठी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने ली जुलाई माह की मासिक अपराध गोष्ठी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को पुलिस लाइन पौड़ी में जुलाई महीने की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस गोष्ठी से पूर्व महोदय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों व अन्य शाखा प्रभारियों के वाहनों को चेक कर वाहनों के व्यवस्थित रखरखा, पुलिस कैन्टीन एवं लाईन परिसर में बेहतर साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

➡️पुलिस बल द्वारा कांवड़ मेला ड्यूटी, पंचायत चुनाव एवं आपदा सीजन में जिस जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया गया, वह पूरे जनपद पुलिस के अनुशासन एवं प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस वर्ष आयोजित कांवड़ यात्रा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल, एसडीआरएफ, फायर सर्विस तथा राहत दल ने बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है। समस्त पुलिस बल के कार्मिक इस उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई के पात्र हैं। आशा की जाती है कि भविष्य में भी इसी प्रकार समर्पण भाव, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।

➡️समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध वाहन सीज, चालान एवं ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से की जाए। नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने की स्थिति में उनके अभिभावकों/वाहन स्वामियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

➡️जनपद में पंजीकृत अभियोगों में से अधिकांश मामले साइबर ठगी, चोरी एवं महिला अपराध से संबंधित पाए जा रहे हैं। इन संवेदनशील अपराधों के शीघ्र निस्तारण हेतु समस्त थाना प्रभारी एवं विवेचना अधिकारी त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी थानों में नियुक्त विवेचक विवेचनाओं का गुण दोषों के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें व थानों में लम्बित विवेचनाओं में भी आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही शीघ्र अभियोगों का सफल निस्तारण करें।

➡️ ‘ऑपरेशन लगाम’ व ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ अभियान के तहत जनपद में सभी थानों द्वारा अच्छी कार्यवाही की गई है इस अभियान को और प्रभावी रूप से चलाने के हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रेट्रों/मोडिफाईड साईलेंसर का प्रयोग करने वालों व धार्मिक/ पर्यटक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही जारी रखें।

➡️सभी थाना प्रभारी सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों पर सूचनाओं को फीड करने के अलावा उन्हें अपडेट करना भी सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के अलावा सभी शिकायतकर्ताओं से सभी थाना प्रभारी स्वयं बात करें व शिकायतकर्ताओं से शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लेना भी सुनिश्चित करें। सीएम हेल्प लाइन पर जनपद में अब तक कुल 414 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से कुल 373 शिकायतों का सफल निस्तारण किया जा चुका है शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

➡️जुलाई माह में आयोजित महत्वपूर्ण कांवड़ यात्रा एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे अति संवेदनशील आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 81 कार्मिकों सहित माह जुलाई में सराहनीय कार्य करने वाले 15 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन की चुनौती को पुलिस बल ने धैर्य, अनुशासन एवं सेवा भाव से निभाते हुए यात्रा को पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सम्स्त पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल ,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन  तुषार बोरा,पुलिस उपाधीक्षक सदर  त्रिवेन्द्र सिंह राणा, अभियोजन अधिकारी श्रीमती वर्षा सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *