इनरव्हील क्लब ने वितरित किये shelter व खाने का सामान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। इनरव्हील क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे तीलू रौतेला चौक मे चार मोचियो को shelter व खाने का सामान वितरित किया गया ।
तीलू रौतेला चौक में आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती शिप्रा अग्रवाल ने किया ।इस अवसर उन्होने कहा कि इनरव्हील क्लब का उद्देश्य समाज मे हर उस व्यक्ति की सहायता करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है।
इस अवसर पर चार मोचियो को shelter दिये गए तथा इनरव्हील क्लब के बैग मे खाने का सामान भी दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रीमती सपना अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती शिप्रा अग्रवाल ,सचिव श्रीमती सपना अग्रवाल , श्रीमती राजबाला अग्रवाल ,श्रीमती रूचि विज, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा , श्रीमती राजकमल माहेश्वरी,श्रीमती शिखा अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल , श्रीमती मीना अग्रवाल,श्रीमती सीमा उपाध्याय ,श्रीमती मनन अग्रवाल, श्रीमती शिल्पी अग्रवाल इत्यादि इनरव्हील सदस्य उपस्थित थे ।