कांग्रेस अनु. जाति विभाग ने विभिन्न मांगों को लेकर फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

कांग्रेस अनु. जाति विभाग ने विभिन्न मांगों को लेकर फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अनु. जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व निर्देश के क्रम में कांग्रेस अनु. जाति विभाग के जिलाध्यक्ष राजे सिंह आर्य के नेतृत्व में विभाग के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसियों ने नैनीताल जिलापंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ सरकारी संरक्षण में अभद्रता एवं झूठा मुकदमा दर्ज करने के अलावा पौड़ी के युवा जितेन्द्र नेगी को आत्महत्या के लिए भाजपा के नेता हिमांशु चमोली द्वारा मजबूर करने पर फास्ट ट्रैक कोर्ड में मुकदमा चलाकर कठोर दंड देने , कोटद्वार एवं प्रदेश भर में आय प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड सत्यापन के नाम पर आम जनता को परेशान करने। साथ ही केन्द्र सरकार के संरक्षण में चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी में सहयोग के जनता के संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात किए जाने के विरोध में प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेवाजी के साथ मालवीय उद्यान से प्रदर्शन करते हुए तहसील चौक में पुतला दहन किया।

इस अवसर अनु. जाति विभाग के जिलाध्यक्ष राजे सिंह आर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाय साथ ही आय प्रमाण पत्र और राशन कार्ड सत्यापन कार्य का जनहित में सरलीकरण की मांग के साथ वोटर लिस्ट बनाने में पारदर्शिता एवं वोटर लिस्ट से नाम अनावश्यक पृथक न किया जाय अन्यत: कांग्रेस पार्टी आंदोलनात्मक कार्यक्रम के लिए बाध्य होगी।
जिलाध्यक्ष अनु. जाति विभा. राजे सिंह आर्य के नेतृत्व में किए प्रदर्शन में श्रीमती रंजना रावत (कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी ) बलबीर सिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, लक्ष्मी चौहान, शीला भारती, ज्योति, दलीप सिंह रावत, गोकुल सिंह नेगी, मो. स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्य प्र ) प्रेम सिंह पयाल (जिलाध्यक्ष शिक्षक प्र ) देवेंद्र सिंह नेगी, देवेंद्र कुमार नैथन (जिलाध्यक्ष खेल प्र), विनोद प्रधान, नरेन्द्र प्रधान, प्रदीप नेगी, योगेंद्र चौहान, महावीर सिंह नेगी, जावेद हुसैन,लक्ष्मी देवी, जावेद कुरैशी , पवन कुमार, पदमेंद्र नेगी, त्रिभुवन सिंह आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *