पौड़ी पुलिस ने स्कूलों में चलायी जागरूकता की पाठशाला

पौड़ी पुलिस ने स्कूलों में चलायी जागरूकता की पाठशाला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार  निहारिका सेमवाल द्वारा टीसीजी स्कूल, कोटद्वार में तथा यातायात श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा Shemford futuristic school srinagar में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम शिविर में जाकर स्कूल के छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियों साझा की गई जिसमें छात्र-छात्राओं को “कानून की पाठशाला” के अंतर्गत जीवनोपयोगी जानकारियाँ प्रदान करने के साथ ही कानून का सम्मान करने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने को प्रेरित किया गया।

📚 *छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण सीखः-*
• छात्रों को साइबर क्राइम, धोखाधड़ी एवं ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों से बचने हेतु सावधानियाँ बताई गईं।
• नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और नशे से सदैव दूर रहने की सलाह दी गई।
• यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया गया।
• विशेष रूप से छात्रों को बताया गया कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना कानूनन अपराध है तथा यह स्वयं और दूसरों दोनों के लिए खतरनाक है।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *