युवती से छेड़-छाड़ करने वाले 2 युवक 24 घंटे में हुये गिरफ्तार

युवती से छेड़-छाड़ करने वाले 2 युवक 24 घंटे में हुये गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को कोटद्वार निवासी एक युवती (काल्पनिक नाम पूजा) ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 22.08.2025 की रात्रि को उन्होंने बला-बला एप्प से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार (संख्या UP14FB3797) बुक की थी। कार जब कोटद्वार पहुँची तो चालक व उसका साथी खाना खाने का बहाना बनाकर गाड़ी को अपने किराये के मकान सिम्बलचौड़ ले गए। वहां दोनों ने युवती से अभद्रता व छेड़छाड़ की, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से बच निकलकर भाग गई। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-209/25, धारा- 75(2), 127(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार  चन्द्रमोहन एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार  रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने पहले आरोपियों के किराये के आवास पर दबिश दी लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरे व सर्विलांस की मदद से कुशल पतारसी-सुरागरसी करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ही दोनों अभियुक्तों को BEL रोड, कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पीड़िता के बयान धारा 183 बीएनएसएस के अंतर्गत माननीय न्यायालय में दर्ज कराए गए हैं तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

 

*नाम पता अभियुक्तगण*
1. कपिल सोम (उम्र-32 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी-केशव कुंज गोविन्द पुरम गाजियाबाद
2. मोहित राणा (उम्र-30 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार राणा निवासी- शंकर बिहार मुरादाबाद, गाजियाबाद

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0 209/25, धारा- 75(2), 127(2) BNS

*पुलिस टीम*

1- SI दीपिका बिष्ट
2- HC दीपक मेवाड़
3- HC लोकेश कुमार
4- का0 अमित कुमार

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *