“जार्ज एबटेस्ट में एडवेंचर टूरिज्म” के नाम पर हुए घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

“जार्ज एबटेस्ट में एडवेंचर टूरिज्म” के नाम पर हुए घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर कांग्रेसियों ने सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी में “जार्ज एबटेस्ट में एडवेंचर टूरिज्म” को बढ़ावा देने के नाम पर बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर टेंडरो के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का महा घोटाला किया है, के विरोध में भाजपा प्रदेश सरकार का प्रदर्शन के साथ पुतला दहन किया।
कांग्रेसी कार्यकर्ता पूर्वान्ह जिला कांग्रेस कार्यालय मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए और नारे बाजी के साथ तहसील चौक पहुंचकर पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जहां तमाम घोटालों में व्यस्त है और महिला अत्याचारों में उत्तराखंड को हिमालयी राज्यों में पहले पायदान पर पहुंचा दिया है वहीं प्रदेश के निकाय चुनावों में हजारों वोट काटकर अधिसंख्य निगमों में सत्ता पर काबिज होकर आम जनों के हितों और संविधान की मूल भावना पर कुठाराघात कर रही है।
आज कार्यक्रम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रंजना रावत, लक्ष्मी चौहान (उपाध्यक्ष), शीला भारती, ज्योति (महामंत्री ) गोपाल सिंह गुसाईं एवं दलीप सिंह रावत (उपाध्यक्ष) प्रेम सिंह पयाल (जिलाध्यक्ष का शिक्षक प्रकोष्ठ ) महाबीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष) मनोज बिष्ट (जिला प्रवक्ता )विनोद रावत एवं नरेंद्र सिंह नेगी (पूर्व प्रधान ) चंद्रमोहन रावत, कृपाल सिंह नेगी, जावेद हुसैन (जिला मीडिया प्रभारी ) रिपुदमन सिंह, धीरेन्द्र , राकेश कुमार, प्रेम सिंह आदि शामिल थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *